सारंगी से धमेन्द्र प्रजापति की रिपोर्ट
सारंगी प्रथम चरण में पेटलावद विकासखंड की सभी ग्राम पंचायतों में छठे दिन नामांकन फार्म दाखिल करने की गति बढ़ी हुई है यहां फार्म जमा कराने वालों की काफी संख्या बढ़ रही हे नामांकन फार्म जमा कराने का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है उम्मीदवारों की फार्म भरने की गति बढ़ती जा रही है सहायक रिटर्नर अधिकारी जेएस बिष्ट वेस्ट ने बताया सारंगी कलस्टर में क्षेत्र की पंचायतों से सरपंच एवं पंच के लिए ग्राम पंचायत सारंगी भवन पर निर्वाचन प्रक्रिया चालू है जिसमें अनारक्षित वार्ड क्रमांक 1 से संजय उपाध्याय द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया
सहायक रिटर्न अधिकारी के नेतृत्व मैं सहयोगी कर्मचारी लीला शंकर पाटीदार , पंकज बैरागी , सचिव हरिराम भूरिया , सहायक सचिव रवि सोलंकी , मनोज , भूर सिंह डामर , खुशाल वसुनिया आदि कर्मचारियों द्वारा सहयोग किया जा रहा है