थांदला में पत्रकार मुख्तियार खान के यहां चोरों ने चोरी का किया प्रयास तो मुख्त्यार खान के पालतू कुत्तों ने चोरों पर किया हमला साई मंदिर के ताले तोड़ कर दान पेटी से क़रीब 5 हज़ार रुपए ले गए चोर

By | November 25, 2021

 

थांदला से फुरकान पठान की रिपोर्ट

थांदला में इन दिनों चोरो का आतंक मचा हुआ है। बीती रात थांदला थाना में चोरों ने तीन जगह चोरी का प्रयास कर आए। साईं मंदिर के ताले तोड़कर दान पेटी से करीब 5 हज़ार रुपए लेकर चोर फरार हो गए वहीं दान पेटी को मंदिर के पीछे की तरफ फेंक दिया था। मंदिर के पुजारी कैलाश पंडित के द्वारा बताया गया कि दान पेटी से कुछ समय पहले मन्दिर समिति द्वारा दान निकाल लिया था जिससे बड़ी राशि दान पेटी में नहीं थी। वही पद्मावती नदी के किनारे रह रहे पत्रकार मुख्तियार खान के घर पर भी चोरों ने ताला तोड़ने की कोशिश की लेकिन घर के बाहर बैठे उनके पालतू कुत्ते की वजह से चोरों को भागना पड़ा। दरअसल नदी की तरफ से आए दो संदिग्ध व्यक्तियों को देख कर मुख्त्यार खान के घर के बाहर बैठे कुत्ते ने भौंकना शुरू कर दिया। चोरों ने कुत्ते को भगाने की कोशिश की लेकिन कुत्ता ने लगातार संदिग्ध व्यक्तियों पर भौंकना जारी रखा । जिसका नतीजा यह हुआ की चोरों को दबे पांव वापस जाना पड़ा। ये सारी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वही वागड़ियाफला मोहल्ला में विकाश निनामा के सुने मकान में रात में चोरों ने दरवाजे के ताले को तोड़ कर घर के अंदर रखी अलमारी में रखी नगदी सिलक ले गए है ।
बीती रात थांदला शहरी क्षेत्र में हुई इन चोरी की घटनाएं पद्मावती नदी के आस पास के मोहल्लों में हुई है। क्यो की नगर के मुख्य चौराहों और मार्गो पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं इसलिए अब ऐसा लग रहा ही की चोर नदी के किनारे वाले इलाकों को निशाना बना रहे थे पिछले 2 महीने पहले भी पत्रकार मुख्तार खान के यहां से चार बकरी हुई थी चोरी इसी घटना को देखकर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया जिसके द्वारा आज की चोरी की घटना कैमरे में कैद हुई और थांदला थाना प्रभारी को भी पत्रकार मुख्तार खान ने थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को घटना में कैद हुई वीडियो दिखाकर और थाना प्रभारी के व्हाट्सएप पर वीडियो डाल कर सूचित किया अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान देती है या नहीं

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *