धार जिले के तीसगांव में गुरुवार रात करीब सवा 8 बजे असंतुलित होकर चार पहिया रोड किनारे बैठे लोगों पर पलट गया। कार में चालक सहित एक व्यक्ति सवार था, जो कांच तोड़कर बाहर निकले। इधर, वाहन पलटने से घर के बाहर सड़क पर बैठे लोग घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से निजी वाहनों से जिला अस्पताल लाया गया, सूचना पर सादलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, एमपी-45 सी- 2776 वाहन नागदा की ओर से आ रहा था। ठंड होने के चलते कुछ लोग घर के बाहर रोड किनारे अलाव जलाकर बैठे हुए थे। तभी वाहन तेजगति से आया और असंतुलित होकर पलट गया। जिसके चलते वहां बैठे लोग घायल हो गए।
हादसे में पांच गंभीर घायल सहित दो लोगों को साधारण चोट आई हैं। साथ ही वाहन में सवार लोग हादसे के बाद मौके से भाग गए। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में मंजू, लीलाबा, रोहित, रिक्की और सोमा गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।