जिले में यूरिया की किल्लत किसानों के लिए लिए मुसीबत बन चुकी है। प्रशासन के साथ नेता भले ही यूरिया उपलब्ध कराने को लेकर कितने ही दावे कर लें, लेकिन हकीकत यह है कि किसान यूरिया के लिए परेशान है। प्रतिदिन कतारों में लगकर महज दो कट्टा यूरिया ही ले पा रहा है। इस प्रकार से परेशान किसान का गुस्सा कई बार फूट पड़ता है। वह सड़क पर चक्काजाम कर देते हैं।
बुधवार रात करीब 1 बजे सिंहपुर गांव के किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर यूरिया लेने के लिए पहुंचे। यूरिया लेने के लिए किसानों ने कड़ाके की ठंड में गोदाम के बाहर बैठे-बैठे बिताई। सुबह होते ही सैकड़ों किसान गोदाम पर लाइन में लग गए। कुछ समय बाद ही किसानों से कह दिया गया कि गोदाम में अब यूरिया नहीं बचा है।
इतना सुनते ही किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और विदिशा रोड गोदाम के सामने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। सड़क जाम होने की जैसे ही पुलिस को सूचना लगी तो पुलिस मौके पर पहुंचकर किसानों को हटाने का प्रयास किया। एक किसान को पुलिस अपने साथ भी ले जाने लगी, इस पर अन्य किसान भड़क उठे, किसानों का गुस्सा देख पुलिस ने किसान को छोड़ दिया।