इंदौर के बिचौली मर्दाना में रहने वाला एक 14 साल के बालक ने पांचवीं मंजिल से कूद गया। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसे मां ने खाने की बात पर डांटा था, जिससे नाराज होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एमआईजी पुलिस के मुताबिक राघव पुत्र संजय हिरवे को उसके नाना दयाल छपरे बुधवार दोपहर सीएचएल अस्पताल लेकर आए थे। यहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया। पूछताछ में पता चला कि राघव को उसकी मां ने अनिक उर्फ अनिता ने खाना खाने की बात पर उसे डांटा था। इस बात से वह नाराज हो गया था। उसने गुस्से में यूनो बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से छंलाग लगा दी थी।
नाना दयाल ने बताया कि राघव के पिता नहीं हैं। वह उनके साथ ही रहता है। वह बिल्डिंग में चौकीदार हैं। राघव की मां दूसरों के घरों में काम करती है। उन्हें बिल्डिंग में ही कमरा मिला हुआ है। यही वह रहते थे। राघव सातवीं तक पढ़ाई की थी। वह इकलौता बेटा था।