Hindi News
पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के द्वारा कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये गये थे, जिसमें पेटलावद पुलिस की रणनीति से अब चोर, पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं पायेंगें। एसडीओपी सुश्री सोनु डावर के नेतृत्व में थाना प्रभारी संजय रावत में कार्य योजना बनाई गई है, जिसमें रात्रि गश्त सघन/कोंबिंग गश्त चैकिंग अभियान के साथ-साथ सिविल ड्रेस व सीसीटीव्ही केमरो की निगाहो के साथ रात्रि में घुमने वाले अनावश्यक लोगो पर लगाम व चोरी करने वाले बाहरी व्यक्तियों की चैकिंग कर पकडने की कार्य योजना तैयार की गई है। पेटलावद कस्बा, रूपगढ रोड, खोरिया घाटी, रायपुरिया रोड मण्डी के सामने, कानवन रोड, बामनिया रोड व चौकी बामनिया में खवासा रोड, करवड रेल्वे फाटक तथा सारंगी में बदनावर रोड, रायपुरिया रोड, करवड के रतलाम रोड, मुख्य चोरो के आने के रास्ते पर बेरिकेटिंग लगाकर सघनता से चैकिंग की जा रही है। घटनाओं की पतारसी हेतु क्रईम ब्रांच एवं सायबर टीम कार्य कर रही है।
चैकिंग के दौरान थाना पेटलावद के अपराध क्रमांक 799/2021 धारा 379 भादवि में दिनांक 30.11.2021 को थान्दला रोड पेटलावद से चोरी गई गाडी गश्त चैकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर मोटर सायकल को रोका गया, इधर उधर भागने की कोशिश किया जिसे पुलिस के द्वारा घेराबन्दी कर धरदबोचा, नाम पता पूछतने पर आरोपी पारस पिता बापु अमलियार निवासी असालिया का होना बताया तथा मोटर सायकल प्लेटिना लाल रंग की क्रमांक डच्.45.डछ.2690 के बारे में पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब देना नहीं पाया गया। थाना पेटलावद के अपराध में चोरी होना पाया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर पेटलावद के अन्य मामले में पूछताछ की गई बाद आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया, जो न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया तथा पेटलावद, बामनिया, सारंगी की चोरियों का भी खुलासा जल्द किया जावेगा।