सड़क रिपेयरिंग में अनियमितता से ग्रामीणों में आक्रोश….. कलेक्टर से की जांच की मांग…..

By | December 20, 2021

 

 

समाचार 20 न्यूज

पेटलावद  बोलासा ग्रामीण इलाकों में आवागमन बेहतर हो इसलिए सरकार ने सड़को का जाल बिछाया है। सड़के खराब होने पर समय-समय पर उनकी देखरेख ओर रिपेयरिंग का जिम्मा भी सम्बंधित विभाग ओर ठेकेदारों को है, किंतु झाबुआ जिले में अधिकारी और ठेकेदार जमकर लीपापोती कर रहे है।
मामला ग्राम धतुरिया से मोहनपुरा सड़क का है जहां पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार ने सड़क रिपेयरिंग में जमकर गोल माल किया। इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा और ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से सड़क में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग करते हुए बताया कि सड़क निर्माण में ठेकेदार को भुगतान पर रोक लगाना चाहिए जब तक सड़क मार्ग अपूर्ण हे एस्टीमेट तथा टेंडर के मुताबिक कार्य नहीं किया भुगतान पर रोक लगाना चाहिए ग्रामीण अखिलेश भाटी , दशरथ पडियार, , भोम सिंह नायक, सरवन परिहार, भग्गू पवार, धर्मेंद्र राठौर, अंतिम चंदेल, गुड्डू सिंह पडियार, रितेश चौहान ,कालू सिंह चौहान आदि ने बताया कि लगभग 20 दिन पहले बदनावर के किसी ठेकेदार ने सड़क मरम्मत कार्य किया लेकिन केवल ऊपरी लेवल पर लीपापोती की गई। ग्रामीणों के विरोध के बाद पीडब्ल्यूडी वीभाग के अधिकारी सही जवाब देने से बच रहे है। मामले को लेकर सब इंजीनियर रोशनसिंह परमार से चर्चा की गई उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा कोई भी रिपेयरिंग का कार्य नही किया गया है, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 20 दिनों पहले सड़क रिपेरिंग का कार्य किया था। मामला यहां समझ से परे है कि वीभाग के जिम्मेदार सही जानकारी देने में कतरा क्यो रहे है। घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का कहना है कि रिपेयरिंग सड़क डामरीकरण निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है सड़क मार्ग बेहद उबड़ खाबड़ स्पष्ट दिखाई दे रहा है विभागीय अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से ठेकेदार द्वारा मनमानी कर रिपेयर का कार्य किया गया सड़क मार्ग के साइड बॉर्डर भी नहीं भरे गए हैं ग्रामीणों ने कलेक्टर से तत्काल जांच की मांग की है
फोटो- (1) ग्राम धतुरिया के ग्रामीण जन सड़क मार्ग की दुर्दशा को दर्शाते हुए
(2)- मोहनपुरा धतुरिया रिपेयर मार्ग उबड़ खाबड़ बना कर ठेकेदार चला गया
(3)- सड़क मार्ग की जांच होना चाहिए मार्ग को पुनः बनाए जाए कालू सिंह चौहान ग्राम कमल खेड़ा
(4)- घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदार के भुगतान पर रोक लगानी चाहिए ऐसे ठेकेदार सरकार की आंखों में धूल झोंक रहे हैं भोम सिंह नायक ग्राम पिपली पाड़ा
(5)- ऐसे ठेकेदार के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होना चाहिए भुगतान पर रोक लगना चाहिए सड़क मार्ग की पटिया नहीं भरी गई घटिया निर्माण किया गया गुड्डू सिंह पडियार ग्राम धतुरिया

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *