सीहोर ,इंदौर भोपाल हाईवे मार्ग पर पार्वती थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। हादसे में महिला के दो बच्चों को भी घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रूपेटा जोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठी रजनी पत्नी अखिलेश विश्वकर्मा (32) की दर्दनाक मौत हो गई।
पार्वती थाना के एएसआई लोकसिंह मरावी ने बताया कि महिला रजनी अपने पति और दो बच्चों के साथ बाइक से अपने मायके ग्राम लसूडिया पार जा रही थी। इसी दौरान कार सवार ने बाइक को टक्कर मार दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पीएम कराने के लिए शव को आष्टा सिविल अस्पताल लेकर पहुंची। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। कार को भी जब्त कर लिया गया है।