Hindi News
सागर में भीषण सड़क हादसे में कार सवार 3 युवकों की मौत हो गई और चौथा गंभीर रूप से घायल हो गया। चारों दमोह से लौट रहे थे। रास्ते में देर रात बहेरिया थाना क्षेत्र में सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पलटी खाते हुए सड़क किनारे जा गिरी। दुर्घटना में पुष्पेंद्र राजपूत, सूरज और अभिनव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही इलाके में मातम छा गया। परिवार के लोगों और परिचितों की अस्पताल में भीड़ जमा हो गई।
अभिनव तिवारी (30) और सूरज गोरखा (29) निवासी वार्ड क्रमांक 15 मकरोनिया अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। बेटों की मौत की खबर सुनने के बाद से परिवार के लोग सदमे में हैं। वहीं मृतक पुष्पेंद्र राजपूत (30) की डेढ़ माह की बेटी है। मामले में पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिए हैं।