4 साल ​की बच्ची को झुंड में आए कुत्तों ने घेरा, गिराया; सिर, कान, हाथ में काटा

By | January 2, 2022

भोपाल में आवारा कुत्तों ने 4 साल की बच्ची को नोंच डाला। बागसेवनियां की अंजली विहार फेस-1 कॉलोनी में बच्ची पर 5 आवारा कुत्तों ने हमला किया। बच्ची के सिर, कान और हाथ में गहरे घाव हुए हैं। चेहरे के साथ ही पेट, कमर और कंधे पर भी चोट लगी है।

घटना शनिवार शाम 4.15 बजे की बताई जा रही है। इसका VIDEO सामने आया है। बताया गया है कि इस कवर्ड कैंपस में एक निर्माणाधीन मकान में दमोह निवासी राजेश बंसल मजदूरी करते हैं। शनिवार शाम उनकी तीन साल की बेटी गुड्‌डी पास ही खेल रही थी, तभी वहां झुंड में आए कुत्तों ने गुड्‌डी पर हमला किया। वह दौड़कर आई, लेकिन कुत्तों ने उसे चारों ओर से घेर लिया।

पत्थर मारकर कुत्तों को भगाया….

कुत्ते गुड्‌डी पर झपट पड़े और उसे बुरी तरह से नोंचने लगे। स्थानीय युवक ने पत्थर मारकर कुत्तों को भगाया। लहूलुहान हुई गुड्डी को जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से उसे हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया। वहां से इलाज के बाद घर भेजा गया।

राजधानी के कई इलाकों में आवारा कुत्तों का आतंक..

भोपाल में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। पिछले कुछ दिन में कोलार, तुलसी नगर, अयोध्या नगर, करोंद समेत कई इलाकों में कुत्तों के हमले की खबरें सामने आ चुकी हैं। अंजली विहार फेज-2 में भी कुत्तों का आतंक है। इसकी शिकायत लोग नगर निगम को कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इधर, CM को आना था तो जेपी से पकड़े थे 10 कुत्ते
जब भी आवारा कुत्तों को पकड़ने की बात आती है तो निगम का अमला नियमों को हवाला देकर पल्ला झाल लेता है। शुक्रवार काे जब CM को जेपी अस्पताल निरीक्षण के लिए जाना था तो ठीक इससे पहले निगम के अमले ने यहां से करीब 10 कुत्तों को पकड़ा था।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *