ASI के खिलाफ उसके ही थाने में केस दर्ज……गुंडागर्दी करने वाले पुलिस अफसर पर कार्रवाई शुरू……

By | December 25, 2021

 

मुंबई से सटे वकोला इलाके में एक रेस्तरां के कैशियर के साथ बुधवार को मारपीट करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वकोला थाने के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर विक्रम पाटिल मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं।

उनके खिलाफ आरोप है कि उन्होंने बार बंद हो जाने के बाद फ्री में खाना और शराब मांगी थी और नहीं देने पर मारपीट की। पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले ने बताया कि आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिस थाने में अधिकारी तैनात है, उसी थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

रेस्टोरेंट बंद होने के बाद आए थे पुलिसकर्मी….

स्वागत रेस्टोरेंट डाइनिंग बार के मालिक महेश शेट्टी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि बुधवार को कुछ पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में रात करीब 12.30 बजे पीछे के दरवाजे से रेस्टोरेंट में दाखिल हुए। रेस्टोरेंट बंद हो गया था और ज्यादातर स्टाफ घर जा चुका था। जब उन्हें बताया गया कि उनका स्टाफ घर के लिए रवाना हो गया है, तो उन्होंने कैशियर रामदास पाटिल (41) के साथ मारपीट की और उसे गाली दी। पुलिस अधिकारी की यह हरकत कैमरे में कैद हो गई।

कड़ी कार्रवाई की उठी मांग

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डिप्टी कमिश्नर एस चैतन्य ने कहा कि पाटिल के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। निगम के प्रमुख शिवानंद शेट्टी ने कहा, ‘इस तरह की चीजें न केवल पुलिस बल को बदनाम करती हैं, बल्कि व्यापारी वर्ग के मन में उनके प्रति अविश्वास भी पैदा होता है। हम चाहते हैं कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।’

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *