सारंगी से धमेन्द्र प्रजापति की रिपोर्ट
हम बात कर रहे हैं सारंगी नगर के भेरुलाल पिता घासीराम पाटीदार बड़ा दरवाज वाले अपनी दुकान से घर जा रहे थे तभी एक मोटरसाइकिल सवार ने बोला बैठो मैं आपको घर छोड़ दु कर बिठा कर ले गया और कुछ सुंघा दिया और हाथ व गले से सोने के चेन व अंगुठी निकाल कर भाग गया अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी और एक जगह से सीसीटीवी फुटेज भी मिल गया है जिसमें बाइक सवार पाटीदार को बिठाकर ले जाते दिख रहा है अब पुलिस कितनी सफलता के साथ अपने को सक्रिय साबित करती हैं और सारंगी में हुई चोरियों के सातीर चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त करती हैं