रतलाम शहर में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र के राम रहीम नगर में स्थित नाले में नवजात शिशु मृत अवस्था मे मिला है। अज्ञात व्यक्ति उसे नाले में फेंककर गया है। पुलिस फेंकने वाले की तलाश कर रही है।जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 11 बजे राम रहीम नगर गली नंबर छह निवासी रुपेश सालवी दुकान पर जाने के लिए गली नंबर चार स्थित नाले के पास से जा रहा था। तभी उसे नाले में नवजात शिशु का शव प्लास्टिक की थैली से बाहर निकला हुआ कपड़े में लिपटा दिखाई दिया। उसे कुत्तों ने नोच कर थैली से बाहर खींच कर रख दिया था। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई व पुलिस को सूचना दी गई।एएसआइ पीएस अलावे व प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह गौड़ मोके पर पहुंचे। घटना स्थल की जांच के बाद उसका शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। रूपेश ने बताया कि वह खेरादी वास स्थित अंडर गारमेंट की दुकान पर काम करता है। घर से दुकान पर जा रहा था, तभी रास्ते मे नाले में नवजात शिशु दिखाई दिया। रतलाम पुलिस के अनुसार उक्त नवजात शिशु कौन फेंककर गया है, यह पता नहीं चल पाया है। नवजात शिशु के शव का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमे डॉक्टर ने बताया की बच्चा मृत ही पैदा हुआ था। मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद पता चलेगा कि उसे कौन फेंक गया।