आईकन बिल्डिंग में आग…..चौकीदार के कमरे से उठी लपटें, फ्लैट्स में भरा धुआं; जिम में एक्सरसाइज कर रहे लोगों में मची भगदड़

By | December 23, 2021

 

इंदौर भंवरकुआं इलाके में मंगलवार दोपहर चौकीदार के कमरे में आग लग गई। कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। धुआं पूरी बिल्डिंग में फैल गया। वहां मौजूद जिम में एक्सरसाइज कर रहे लोग नीचे भागे। आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

घटना भोलाराम उस्ताद मार्ग की है। यहां मंगलवार दोपहर आईकॉन बिल्डिंग के चौकीदार संतोष राठौर के कमरे में शॉर्ट शर्किट की वजह से आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। एक टैंक पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। परिवार ने बताया कि कमरे के पास में ही बिल्डिंग के फ्लैट और अन्य कमरों के मीटर लगे हैं। यहां से ही अचानक चिंगारी निकलना शुरू हुई थी।

जिम तक पहुंचा धुआं

घटना के समय करीब 10 से 12 लोग जिम में मौजूद थे। जब बिल्डिंग में धुआं भरने लगा तो सभी नीचे की तरफ भागे। इस दौरान बिल्डिंग के अन्य लोग भी बाहर आ गए थे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *