इंदौर में कोरोना डरा रहा है। 24 घंटे में 12 नए मरीज मिले हैं। दो दिन पहले 23 नवंबर को 13 संक्रमित मिल चुके हैं। पिछले सात दिन में 45 मरीज सामने आ चुके हैं। 1 मौत भी हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हो गई हे।
7 हजार सैंपल टेस्ट किए गए थे। इनमें से 6986 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई। शनिवार को मेडिकल टीम संक्रमितों के घर जाएंगी। ट्रैवल और कॉन्टैक्ट हिस्ट्री तलाशी जाएगी। मरीजों को कोविड केयर सेंट में एडमिट कराया जाएगा। साथ ही परिवार और करीबी लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे।
7 दिन में 45 केस, 1 मौत भी….
7 दिन के आंकड़ों की बात करें तो इंदौर में 45 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। 20 नवंबर को 6 केस मिले थे। 21 को 4 केस मिले थे 1 मौत भी हुई थी। 22 नवंबर को 3, 23 नवंबर को 13, 24 नवंबर को 5, 25 नवंबर को 2, तो अब 26 नवंबर को 12 पॉजिटिव मिले हैं।