चलती गाड़ी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

By | December 6, 2021

ग्वालियर में भितरवार रोड पर चलती स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई। गाड़ी से लपटें उठने लगीं, तो ड्राइवर ने कूद कर जान बचाई। हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गाड़ी की नंबर प्लेट जल जाने से उसके मालिक का पता नहीं चल सका है।

ग्वालियर के भितरबार थाना रोड पर सोमवार सुबह 11:00 बजे चलती स्कॉर्पियो में अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। डबरा में रहने वाले शुभेंद्र तिवारी अपनी स्कार्पियो क्रमांक MP04 HV 0654 में कारयावेट काम से जा रहे थे। इसी दौरान स्कॉर्पियो में से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते गाड़ी से लपटें उठने लगीं।

गनीमत रही कि स्कार्पियो सवार शुभेंद्र तिवारी ने समय रहते कूदकर जान बचा ली। एक राहगीर ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। इस फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *