चोरो को पकडने के लिए पुलिस ने बनाई कार्य योजना….

By | December 9, 2021

HINDI NEWS

पुलिस की कार्य योजना पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पेटलावद के नेतृत्व में थाना प्रभारी पेटलावद द्वारा चोरो को पकडने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है, जिसमें अलग-अलग नाकाबंदी के लिए रोड पर चैक पोस्ट लगाया जाकर रात्रि में चौकी बामनिया – में ग्राम नारेला, संगत, कुकडीपाडा, रतलाम की ओर से आने वाले की चैकिंग, चौकी करवड – में रतलाम रोड, हनुमान मंदिर, पेटलावद, रायपुरिया रोड, थान्दला टोल नाका तिराहा – भेरूघाट, अन्तरवेलिया – कल्याणपुरा रोड में चैकिंग पाईन्ट बनाये गये है जिससे कि रात्रि में कोई भी व्यक्ति दो पहिया, चार पहिया से निकलने वाले वाहनो की चैकिंग की जाकर आने-जाने का कारण पूछा जाकर संदिग्धों की पतारसी की जा रही है जिससे कि बाहरी चोरो का आवागमन अवरूद्ध होगा तथा सिविल ड्रेस में पुलिस की चौकसी की जायेगी, जिससे संदिग्ध व्यक्ति को पकडा जा सके, डायल 100 व थाना मोबाईल का रिस्पान्स टाईम पर भी कम किया गया है। जिससे सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही की जायेगी एम्बुश लगाकर भी की जायेगी। चोरो पर निगरानी, सभी इन्ट्री व बाहरी पाईन्ट पर चैकिंग होगी। तथा ग्राम सातेर, मोईचारणी, नारेला, मुलथानिया, मकोडिया, कुकडीपाडा, संगत, बडी संगत, चापानेर, नाहरपुरा, उण्डवा, कसारबर्डी, नल्दी, करवड, सारंगी में संदिग्धो की धरपकड व तलाश की जा रही है, पास के जिले रतलाम के रावटी थाना क्षेत्र के ग्रामों का, जिला धार के भेंसोला चौपाटी में लगातार अलग-अलग टीमे जाकर कार्य किया जा रहा है।

आम लोगो से भी अपील है कि कही पर भी अपराधियों की सूचना मिलने पर पुलिस थाना, चौकी पर तत्काल सूचना देवे जिससे कि अपराधियों को समय पर धरदबोचा जा सके।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *