टैंकर चालक ने बाइक सवार पूर्व सरपंच को टक्कर मारी, मौके पर ही मौत, नशे में धुत ट्रक चालक गिरफ्तार…..

By | December 11, 2021

 

गुरुवार देर रात उज्जैन-देवास रोड पर ट्रक चालक ने दो बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में पूर्व सरपंच की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हाे गई और टैंकर चालक को घेर कर पीट दिया। ट्रक चालक शराब के नशे में था। नागझिरी पुलिस ने शुक्रवार को टैंकर जब्त कर चालक को गिरफ्त में ले लिया।

पुलिस के मुताबिक हादसा उज्जैन के नजदीक अभिलाषा कॉलोनी के पास हुआ। सिलारखेड़ी निवासी पूर्व सरपंच हरिसिंह पिता अंबाराम परमार (48) व रामदेव (35) गुरुवार देर रात बाइक एमपी13एमके1027 से घर लौट रहा था। अभिलाषा कॉलोनी के पास देवास की ओर से आ रहे टैंकर आरजे09जीडी6700 ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे हरिसिंह की मौके पर ही मौत हो गई और रामदेव को मामूली चोंट आई।

घटना से आक्रोशित लोगों ने टैंकर चालक को पकड़कर जमकर पीट दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नागझिरी पुलिस ने टैंकर जब्त कर चालक को गिरफ्त में ले लिया। पुलिस जांच के बाद शनिवार को उसे कोर्ट में पेश करेगी। उधर, मृतक हरिसिंह का शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *