छतरपुर में ट्रक और टैक्सी की भिड़ंत में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 3 लोग घायल हाे गए। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है, जिसकी हालात गंभीर है। मृतकों की पहचान विनोद वाल्मीकि और शिवकुमार अहिरवार के रूप में हुई है।
घटना झांसी-छतरपुर रोड की है। यहां ट्रक ने टैक्सी को जोरदार टक्कर मार दी है। टैक्सी में सवार आधा दर्जन लाेगाें में से दाे की माैत हाे गई। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीछा किया तो ड्राइवर गौरगांय के पास ट्रक खड़ाकर भाग निकला।
पानीपत जा रहे थे सभी….
ओरछा रोड थाना प्रभारी आंनद सिंह परिहार ने बताया कि टैक्सी सवार सभी लोग उत्तरप्रदेश के भगारी गांव के रहने वाले थे। ये सभी पानीपत में काम करते हैं। दादी की अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होकर वापस पानीपत लौट रहे थे।