सीहोर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र स्थित ग्राम परसबाड़ा के पास सोमवार शाम करीब 7:30 बजे दो युवकों को डंपर ने कुचल दिया। हादसे के दौरान मोटरसाइकिल डंपर में फंस गई थी। आरोपी डंपर चालक हादसे के बाद रुका नहीं बल्कि तेजी से डंपर दौड़ाकर भागने लगा। इस दौरान बाइक भी करीब दो किलो मीटर तक डंपर में फंसी घिसटती रही। शाहगंज चौराहे पर मोटरसाइकिल फंसी होने का आभास होते ही आरोपी चालक डंपर छोड़कर भागने लगा। जिसे भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। शाहगंज टीआई नरेन्द्र कुलस्ते के अनुसार मृतकों के नाम देवीराम और बंशी लाल अहिरवार है।