धार जिले के लुन्हेरा गांव में बने डैम में युवक का शव ग्रामीणों ने देखा। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकाला गया। युवक की पहचान 27 साल के अजय वास्केल के रूप में हुई। शव के गले पर गंभीर चोट के निशान हैं। युवक रात में अपने दोस्तों के साथ दुकान पर सोया था।
पुलिस के अनुसार, युवक खरगोन का रहने वाला है। वह लुन्हेरा बुजुर्ग में अपने मामा के यहां रहता है। शुक्रवार सुबह उसका शव मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। धरमपुरी पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए धरमपुरी के शासकीय अस्पताल पहुंचाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार दोपहर को धार से एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बारीकी से जांच शुरू की। धरमपुरी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है