थांदला से फुरकान पठान
थांदला मैं कुछ दिन पूर्व वागड़िया फलिया साईं मंदिर मैं हुई चोरी की वारदात को देखते हुए थांदला पुलिस ने चार रोज में ही मुखबिर की सूचना पर थांदला पुलिस ने चोरों को गिरफ्त में ले लिया है ये थांदला पुलिस की बड़ी सफलता है पत्रकार मुख्त्यार खान के यहां पर भी चोरी का प्रयास करने वाले संबंधित व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है थांदला पुलिस तीनों चोरों से पूछताछ कर रही है पुलिस के अनुसार चोली में ताला तोड़ने के लिए इस्तेमाल किया गया सरिया वा 12 हजार नगदी आरोपियों से बरामद किए है