थांदला से फुरकान पठान
थांदला पेटलावद रोड पर भेरूघाट के पास पेटलावद की तरफ से आराहे ट्राला अचानक बीच रोड पर खराब हो गया जिससे थांदला पेटलावद तरफ जाने वाले बड़े वाहन के आवाजाही पर बंद हो गई हे । ट्रेल के बीच रास्ते में खराब होने से रुके ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तत्काल थांदला पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस के द्वारा रास्ते से ट्राले को साइड में करवाने का काम किया जा रहा है । क्रेन की मदद से ट्राले को रोड के किनारे करके जल्द ट्रैफिक व्यवस्था शुरू कर दी गई जाएगी।