दिनदहाड़े वकील की हत्या:छिंदवाड़ा में थाने से 500 मीटर दूर पेट्रोल पंप पर दो लोगों ने तलवार से किया हमला, मौके पर मौत

By | December 20, 2021

 

छिंदवाड़ा जिले के परासिया के मान पेट्रोल पंप पर सोमवार दोपहर अज्ञात हमलावरों ने वकील पर तलवार से हमला कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वकील को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव है।

जानकारी के अनुसार मंगली बाजार चांदामेटा निवासी रितेश चौरिया (32) पेशे से एडवोकेट थे। मान पेट्रोल पंप के पास पीछे से आए दो बाइक सवारों ने तलवार से हमला कर दिया।वह लहूलुहान हो गया। वकील ने भागने की कोशिश भी की। पेट्रोल पंप की केबिन में जाकर बेसुध होकर गिर गया। घटना के बाद दोनों हमलावर फरार हो गए।

थाने से 500 मीटर दूरी पर हत्या

जिस पेट्रोल पंप पर हत्याकांड को अंजाम दिया, वह थाने से महज 500 मीटर दूर है। थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुए हत्याकांड के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं।

कोर्ट से पेट्रोल पंप तक किया पीछा…

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रितेश चोरिया कोर्ट में पारिवारिक विवाद के चलते कागज बनवा रहा था, तभी अचानक हमलावर उसकी तरफ दौड़ पड़े। इस दौरान रितेश कोर्ट परिसर से भागकर मान पेट्रोल पंप के सामने आ गया। यहां हमलावरों ने उसे घेर कर हमला कर दिया

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *