Hindi News
रतलाम,27 नवंबर जिले के रावटी थाना क्षेत्र की दो नाबालिग सगी बहनों का दो युवकों द्वारा अपहरण कर उनका बलात्कार किए जाने का मामला शुक्रवार को सामने आया। रावटी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। दोनो आरोपी फरार बताए जा रहे है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,सरवन निवासी आरोपी अजय पिता सुखराम मईडा और अनिल पिता प्रताप कटारा विगत 20 नवंबर 21 को रावटी की दो नाबालिग युवतियों को बहला फुसला कर और शादी करने का झांसा देकर अपने साथ ले गए और उनके साथ बलात्कार किया।
पुलिस के अनुसार,दोनो आरोपी युवक रतलाम में मजदूरी करते है,जबकि दुष्कर्म पीडीताएं बहने भी मजदूरी करने जाती थी। इसी दौरान उनका आपस में परिचय हुआ था। पीडीत युवतियों की आयु 16-17 वर्ष की है। दुष्कर्म पीडीता दोनो युवतियां शुक्रवार को रावटी थाने पर पंहुची और उन्होने आरोपी युवकों के खिलाफ अपहरण और बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस दोनो आरोपियों को तलाश कर रही है।