भोपाल के कान्हासैया इलाके में पतंग लूटने गया 10 साल का बच्चा 25 फीट ऊंची छत से गिर गया। इलाज के दौरान बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। परिजन ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजन का कहना है कि बच्चे का डॉक्टर ने समय से उपचार शुरू नहीं किया। बच्चे की मौत के बाद भी डाक्टर दवाएं मंगाते रहे। बरखेड़ा पठानी, गोविंदपुरा में रहने वाले दिनेश रंगीले मोबाइल टावर मेंटीनेंस का काम करते हैं। उनका 10 साल का इकलौता बेटा पुष्पेंद्र उर्फ प्रिंस दूसरी कक्षा में पढ़ता था।