Hindi news
देवास में तैनात फॉरेस्ट गार्ड ने दहेज में बुलेट के बदले एक्टिवा मिलने पर पत्नी को ताने दिए। उसे इस कदर पीटा कि उसके कान का पर्दा तक फट गया। इंदौर मायके में महिला ने पति समेत ससुराल के 5 लोगों पर केस कराया है।
महिला थाना टीआई ज्योति शर्मा ने बताया कि शिवधाम कॉलोनी में रहने वाली प्रियंका की शादी 2018 में राहुल सिंह वोडना खातीवाला टैंक से हुई थी। शादी में दो लाख रुपए दहेज के साथ एक्टिवा गाड़ी दी गई थी। प्रियंका ने बताया कि 6 महीने तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन इसके बाद से सास पदमा, ननद शालिनी, मौसी सास हेमा और देवर मोहित उसे ताने देने लगे। उससे कहा गया कि उन्हें 10 लाख चाहिए थे। बुलेट की जगह भी एक्टिवा दे दी। उसके साथ मारपीट की।
प्रियंका ने बताया कि उसे लग रहा था कि बाद में सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उसके साथ बात-बात पर मारपीट की जाने लगी। एक दिन उसे इस कदर पीटा गया कि कान का पर्दा फट गया। उसके घरवालों को इसकी जानकारी लगी तो वह उसे घर ले आए।