थांदला से फुरकान पठान
खवासा में बढ़ती महगाई को लेकर आज थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया ने खवासा क्षेत्र में पैदल निकाली जन जागरण यात्रा इस यात्रा में खवासा ब्लॉक अध्यक्ष श्री भुरू सिंगाड़,थांदला जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर,कमलेश पटेल ,नन्दलाल,पारसिंग डिंडोर ,कलावती मेंड़ा जी,नाथू कटारा ,गंगाराम भाई,हुरजी माल,प्रदीप पुरोहित,कांतिलाल डेरिया,गोविंद भाभर,राकेश प्रजापत,एवं सभी ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओ ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया