शाजापुर जिले में बाइक चोरी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। प्राइवेट बस स्टैंड पर खड़ी एक मोटर साइकिल को बदमाश चुरा कर ले गया। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मंगलवार को एक फिर वही चोर बस स्टैंड पर बाइक चोरी करने के इरादे से आया, लेकिन स्थानीय दुकानदारों ने उसे पहचान लिया।
आरोपी चोरी की दूसरी वारदात को अंजाम देता इससे पहले ही लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी चोर को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाइक चोरों तक नहीं पहुंच पाती पुलिस….
शहर में चोर हर दिन बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं, लेकिन पुलिस आरोपियों का पता नहीं लगा पाती है। लोगों का कहना है कि इस चोर को तो दुकानदारों ने पहचान लिया इस कारण यह पकड़ा गया। ऐसा नहीं होता तो वह एक बाइक और चोरी कर फरार हो जाता।