सतना मैहर उचेहरा मार्ग पर शुक्रवार को हुए भीषण हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद डीजल से भरे टैंकर में आग लग गई। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई। दमकलों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। टैंकर का ड्राइवर फरार हो गया है, उसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, मैहर उचेहरा मार्ग पर कोरवारा गांव के पास सड़क पर दौड़ते एक टैंकर और बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर में आग लग गई। टैंकर में लगी आग से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। खबर मिलते ही एसडीओपी हिमाली सोनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गईं। दमकल वाहन भी बुला लिए गए। एसडीएम उचेहरा भी हालात के मद्देनजर मौके आ गए।
एसडीओपी हिमाली सोनी ने बताया कि टैंकर में डीजल भरा था। आग पर काबू पा लिया गया है। टक्कर में बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई है। बाइक भी पूरी तरह जल गई है। मौके पर मोबाइल फोन मिले हैं, लेकिन वह भी टूटे हुए हैं। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।