Hindi News
झाबुआ, 26 नवम्बर 2021। शासन के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती कृतिका मोहटा के द्वारा बिना परमिट चल रहे आटो चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। जिसमें 8 आटो रिक्शा पर चालानी कार्यवाही कर 10 हजार रूपए शमन शुल्क वसूला गया एवं दो आटो को जप्त कर पुलिस थाना कोतवाली में खडा करवाया गया।