दशहरा मैदान के पास पूजा स्टेट कॉलोनी में गुुरुवार को एक नवजात (बेटी) का शव मिला। जिसे पीएम रूम में रखा गया है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम होने के बाद स्थिति और साफ होगी की नवजात की मौत कैसे हुई। अंदेशा है कि नवजात ने कुछ घंटों पहले ही जन्म लिया होगा, क्योंकि इसकी नाल भी नहीं कटी थी। नवजात को कचरे में फेंकने वालों के बारे में पुलिस पता लगा रही है।
नगर पालिका का कर्मचारी कचरा उठाने के लिए कचरा घर पहुंचा था। हाथ ट्रॉली में कचरा भरते समय उसे नवजात का शव दिखाई दिया। कोतवाली प्रभारी एसएस रघुवंशी ने बताया कचरे से ढेर में नवजात का शव पड़ा होने की सूचना रहवासियों से मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम रूम पहुंचाया। वहीं, रहवासियों से भी पूछताछ की गई है। पता लगाया जा रहा है कि किसने नवजात के शव को कचरे में फेंका है।