हत्या की घटना के चंद घण्टे में किया आरोपी को गिरफ्तार

By | December 28, 2021

 

Hindi News

ग्राम ठिकरिया से सूचना मिली थी कि थावबा के खेत के सामने ठिकरिया बावडी रोड में सोमला पिता मडिया सिंगाड की हत्या हो गई है, की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता को घटना से अवगत कराया जाकर दिये गये निर्देश पर थाना प्रभारी संजय रावत, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पेटलावद सोनु डावर मय थाना पुलिस बल के मौके पर रवाना हुए। घटनास्थल पर सोमला सिंगाड की सिर में खुन से सनी हुई लाश मिली, वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट श्री मुजाल्दा, फिंगर एक्सपर्ट मौके पर उपस्थित हुए। घटनास्थल पर उपस्थित साक्ष्य का संकलन कर मौके पर ही प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर शव पंचनामा कार्यवाही की गई बाद शव को शव परीक्षण के लिए सिविल अस्पताल पेटलावद भेजा गया। अनुसंधान दौरान पाया कि मृतक सोमला पिता मडिया सिंगाड का गांव से करीब 03 किमी दूर माल वाला खेत ओर आरोपी भेरूलाल पिता मांगुलाल मैडा का नाका वाला खेत एक दुसरे से लगे हुए है, जो बावडी निस्तार तालाब से नाले होकर पानी आता है ओर खेत में सिंचाई करते है। इसी बात से पूर्व में आपसी रंजिश थी, कल दिनांक 27.12.2021 को मृतक सोमला के खेत से खामडीपाडा, माही नदी का केनाल का पानी आरोपी भेरूलाल के खेत तरफ खोल देने से विवाद हुआ ओर आरोपी ने मृतक सोमला को गिरा दिया घटनास्थल पर पडे पत्थर से सिर पर वार कर दिया जिससे की अधिक रक्त श्राव व सिर में गम्भीर चौट होने से मृत्यु हो गई। सनसनीखेज घटना होने से तत्काल आरोपी की पतारसी के लिए अलग-अलग टीमे बनाकर तलाश कर आरोपी भेरूलाल पिता मांगुलाल मैडा निवासी ठिकरिया को धरदबोचा ओर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 28.12.2021 को माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त अपराध की विवेचना एवं गिरफ्तारी में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनु डावर के मार्गदर्शन में निरीक्षक संजय रावत, उप निरीक्षक लोकेन्द्रसिंह चौधरी, उप निरीक्षक नरेश ननामा, उप निरीक्षक अशोक बघेल, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 497 पवन चौहान, आरक्षक शंकर, अनिल, रवि चौंगड का सराहनीय योगदान रहा।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *