राजराजेश्वरी माता मंदिर के सामने स्थित पुल पर सोमवार शाम को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि मृतक और घायल व्यक्ति की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही पुलिस आरोपी ड्राइवर चालक की भी तलाश कर रही है।