बांसवाड़ा में शुक्रवार देर शाम को गोली मारकर 11वीं के स्टूडेंट की हत्या कर दी गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बांसवाड़ा-दाहोद नेशनल हाईवे (NH 113) के पाड़ीकला बस स्टैंड पर जाम लगा दिया। शव भी नहीं उठाने दिया। चार घंटे बाद जब देर रात हत्यारे की गिरफ्तारी हुई तो जाम हटाया। पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी मौके से भाग गया, लेकिन जब पकड़ा गया तो उसने कहा कि गलती से गोली चल गई। रात करीब 11 बजे शव को महात्मा गांधी जिला अस्पताल में शिफ्ट कराया गया। मौके पर DSP सूर्यवीरसिंह भी भीड़ को समझाने में लगे रहे।
स्कूल के पीछे बाड़े में मिला शव
सदर थाना प्रभारी रमेशचंद्र मीणा ने बताया कि शाम करीब सवा सात बजे नाबालिग के मर्डर की सूचना मिली थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि पाड़ीकला सीनियर स्कूल के पीछे एक मकान में लक्ष्मीपुरा के रहने वाले नानालाल पटेल के 17 साल के पुत्र भरत का शव मिला। यह बाड़ा बकरी और घोड़े बांधने के काम लिया जाता है।
किराए पर रहता था हत्यारा
पुलिस ने बताया कि यह मकान शंकरलाल भोई का है। उसने 2 साल पहले यह मकान बड़ौदिया के रहने वाले शाम मोहम्मद के बेटे मुन्ना लाला को दिया था। मुन्ना लाला यहां पाड़ीकला में लोगों के खेत एवं मकानों की चौकीदारी करता है। इसी मुन्ना लाला के सहयोगी मुजफ्फर पठान उर्फ मुज्जू ने यह वारदात की। गोली मारकर वह मौके से भाग गया, जिसे देर रात पुलिस ने पकड़ लिया।
पकड़ा गया तो बोला- गलती से चल गई गोली
पकड़े गए आरोपी मुजफ्फर से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसका कहना था कि उससे 12 बोर की बंदूक से गलती से गोली चल गई। पुलिस अभी 12 बोर की बंदूक बरामद नहीं कर पाई है। शव के पास एक मोबाइल, सब्जी काटने वाला चाकू और दांतली भी मिली। पुलिस का कहना है कि अभी यह कहना मुश्किल होगा कि हत्या में किस-किस हथियार का प्रयोग किया गया। धारदार हथियारों में किसी पर भी खून के निशान नहीं मिले। आगे की पड़ताल में कुछ और बातें सामने आ सकती हैं।
टायर की आवाज समझ अनसुना कर दिया
मौके पर जमा गांव वालों ने बताया कि उन्हें गोली चलने की आवाज जरूर आई। उन्हें लगा कि हाईवे पर इतने वाहन गुजरते रहते हैं, किसी का टायर फटा होगा। बाद में पता चला कि किसी का मर्डर हुआ है। घटना के बाद भाजपा नेता हकरू मईड़ा, करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष भंवरसिंह सलाड़िया और उपजिला प्रमुख विकास बामनिया भी मौके पर पहुंच गए। देखते-देखते बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और घटना का विरोध जताते हुए हाईवे जाम कर दिया। लोग पुलिस पर दबाव बना रहे थे कि शव तब तक नहीं उठने दिया जाएगा, जब तक कि पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं लेती। करीब 4 घंटे बाद आरोपी पकड़ा गया और जाम खुलवाया गया।
जबरदस्ती बेटे को ले गया था…..
इधर, मृतक के पिता लक्ष्मीपुरा निवासी नानालाल पुत्र धुलिया पटेल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि शाम करीब 5 बजे आरोपी मुज्जू उसके घर आया था। काकरा गांव में शादी का फूलेला निकालने के लिए घोड़े के साथ चलना है…यह बोलकर बाइक पर जबरदस्ती उसके बेटे को साथ ले गया। करीब 6 बजे आरोपी ने ही फोन कर नानालाल को गोली लगने की भी जानकारी दी। इसके बाद उसने फोन काट दिया। मौके पर नानालाल को बेटे का शव मिला। पीड़ित पिता ने रिपोर्ट में बताया कि मलमास महीने में शादी समारोह नहीं होते हैं। इसके बावजूद फूलेला निकालने का बहाने आरोपी भरत को घर से ले गया और वहां पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। नानालाल के दो बेटे हैं। वहीं एक बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है। भरत बड़ा लड़का था। नानालाल मजदूरी और खेती कर परिवार का भरण पोषण करता है।
शाम तक खुलासे का दावा….
इधर, थाना प्रभारी CI रमेशचंद्र ने कहा कि वह शनिवार शाम तक हत्या के कारणों का खुलासा कर देंगे। आवश्यक सबूत और जानकारी जुटाने के लिए पुलिस टीम काम कर रही है। इस मामले में गढ़ी थाना CI पूनाराम गुर्जर का भी सहयोग लिया गया है