13 फीट नीचे बोरवेल में गिरी बच्ची साडे 9 घंटे बाद सुरक्षित निकाला बाहर….

By | December 17, 2021

 

मध्यप्रदेश के छतरपुर में 80 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 15 महीने की दिव्यांशी को आखिरकार साढ़े 9 घंटे बाद सुरक्षित निकाल लिया गया। बोरवेल में 13 फीट नीचे फंसी दिव्यांशी को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन दोपहर साढ़े 3 बजे से शुरू हुआ, जो रात करीब 12:47 बजे तक चला। दिव्यांशी को निकालने के लिए पुलिस, एसडीआईआरफ के साथ ही सेना के जवान बिना थके बोरवेल के पास की मिट्‌टी को हटाने में जुटे रहे। आखिरकार मेहनत रंग लाई और बोरवेल के अंधेरे गड्‌ढे से एक बार फिर से दिव्यांशी बाहर निकलकर चहक उठी। दिव्यांशी को बाहर आता देख वहां मौजूद भीड़ चिल्लाई- दिव्यांशी तुम जीत गई। वहीं मां की आंखों से खुशी के आसूं छलक आए।

छतरपुर में गुरुवार दोपहर दौनी नौगांव में 15 महीने की दिव्यांशी कुशवाहा खुद के खेत पर खुले पड़े बोरवेल में गिर गई थी। वह मां रामसखी और अपनी दो बड़ी बहनों के साथ खेत पर गई थी। मां खेत में पानी लगाने गई और तीनों बच्चे मस्ती में लग गए। खेलते-खेलते करीब साढ़े 3 बजे वह हादसे का शिकार हो गई। मासूम को बोरवेल में गिरता देख बड़ी बहन ने शोर मचाया। मां चीख सुनकर दौड़ी और फिर लोगों को जानकारी दी। बच्ची के बोरवेल में गिरने की खबर मिलते ही जिला प्रशासन ने रेस्क्यू शुरू कर दिया। कलेक्टर और एसपी समेत तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए। एसडीईआरएफ के साथ ही सेना की मदद ली गई और रेस्क्यू ऑपरेशन को सक्सेसफुल बनाया गया।

SDERF की टीम ग्वालियर से पहुंची…..

रेस्क्यू को गति देने और बोरवेल में फंसी बच्ची दिव्यांशी को सुरक्षित निकालने के लिए जिला प्रशासन ने SDERF (स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रेस्पॉन्स फोर्स) के दल को ग्वालियर से बुलाया। नौंगाव छावनी में संदेश भिजवाकर आर्मी से मदद ली गई। साथ ही होमगार्ड छतरपुर की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने सबसे पहले बोरवेल से करीब 10 फीट की दूरी पर उसी के समानांतर गड्ढा खोदना शुरू किया। यह काम शाम साढ़े 7 बजे तक चला। टीम ने करीब 18 फीट गहरा गड्ढा खोदा। इसके बाद बच्ची के पास जाने के लिए सुरंग खाेदने का काम शुरू हुआ। करीब 4 फीट तक तो पहले ड्रिल मशीन के जरिए खुदाई की गई। इसके बाद मिट्‌टी धंसने के डर से कुदाल और हाथ से मिट्टी को हटाने का काम शुरू किया गया। जो रात करीब 9 बजे तक चला।

रेस्क्यू टीम को फिर से करनी पड़ी खुदाई…..

रात साढ़े 9 बजे टीम को लगा कि टनल की दिशा गलत हो रही। इसके चलते टीम ने फिर से सही दिशा में खुदाई शुरू की। रात करीब 12:47 बजे तक टीम बच्ची के पास पहुंच गई और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दौरान बच्ची को सुरक्षित रखने के लिए लगातार ऑक्सीजन की सप्लाई जारी रखी गई। इसके अलावा मां से बात करवाने के साथ ही उस पर कैमरे से नजर भी रखी जा रही थी।

मां बोली- मैंने बेटी से बात की……

मां रामसखी ने बताया कि तीनों बेटियों को लेकर खेत पर गई थी। करीब साढ़े 3 बजे छोटी बेटी बोरवेल में गिर गई। मैं बोरवेल के पास पहुंची तो उसके रोने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद मैंने तत्काल आसपास वालों को बताया। सरपंच को भी फोन करवाया। उन्होंने पुलिस सहित अन्य सभी को कॉल किया। रेस्क्यू के दौरान मैंने बेटी से बात की। मैंने कहा- दिव्यांशी तू अच्छी है ना तो उसने कहा- मम्मी आ जाओ। बस अब यही चाहती थी कि बच्ची सही सलामत बाहर आ जाए।

मां रामसखी बाई ने कहा कि बच्ची ने उससे बात की, वह ठीक है…..

एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस बुलाई
छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर ने कहा – रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा। बच्ची को हमने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। मौके पर मौजूद एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस से बच्ची का चेकअप करवाकर अस्पताल भिजवाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पूरे समय एसडीएम विनय द्विवेदी, तहसीलदार सुनीता सहानी, एसडीओपी कमल कुमार जैन, नौगांव थाना प्रभारी दीपक यादव समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।

SDERF और सेना भी मौके पर पहुंची थी….

परिवार में 3 बेटियां, दिव्यांशी सबसे छोटी….
रामसखी और राजेंद्र कुशवाहा की तीन बेटियां हैं। दिव्यांशी अपनी बहनों में सबसे छोटी है। सबसे बड़ी बेटी माया कुशवाहा(6), दूसरी बेटी​​​​​ 3 साल की नैनसी कुशवाहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *